माही अपवाह तंत्र (मध्य प्रदेश)

माही अपवाह तंत्र

माही नदी पश्चिमी भारत की एक प्रमुख नदी है, जो मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित मिण्डा ग्राम के समीप विंध्याचल पर्वत श्रेणी से निकलती है। इस नदी का प्राचीन नाम महति है तथा इसे पृथ्वी की पुत्री भी कहा जाता है।
यह मध्य प्रदेश के धार, झाबुआ और रतलाम जिलों तथा बाँसबाड़ा (राजस्थान) तक प्रवाहित होने के पश्चात् दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर गुजरात से प्रवाहित होती हुई खंभात की खाड़ी (अरब सागर) में गिरती है। यह भारत की एकमात्र ऐसी नदी है, जो कर्क रेखा को दो बार काटती है।
mahi-apvaha-tantra-madhya-pradesh
इसकी कुल लम्बाई लगभग 472 किमी. है। इसका कुल अपवाह क्षेत्र 38,699 वर्ग किमी. है, जिसमें 7,188 वर्ग किमी. का अपवाह क्षेत्र मध्य प्रदेश में है। अनस, लरकी, जम्भार, पानम, कून एवं गोमा आदि इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ हैं।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post